Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राशन दुकान में लूट का VIDEO:सेल्समेन बोला- ग्रामीण गेहूं और चावल के 30 कट्टे ले गए, पुलिस ने जांच शुरु की

  शिवपुरी में ग्रामीणों द्वारा राशन लूटने का मामला सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि लोग गेहूं, चावल के कट्टे लूटकर ले गए। इसकी शिकायत र...

 शिवपुरी में ग्रामीणों द्वारा राशन लूटने का मामला सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि लोग गेहूं, चावल के कट्टे लूटकर ले गए। इसकी शिकायत राशन दुकान के सेल्समेन ने पुलिस से की है। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला गुरुवार दोपहर में तेंदुआ थाना क्षेत्र के कार्या गांव का है।



मामले की शिकायत सेल्समेन मनीष कुमार जाटव (28) ने तेंदुआ पुलिस से की है। उसने बताया कि वह कार्या गांव की राशन की दुकान पर जून और जुलाई महीने का राशन बांट रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ ग्रामीण आकर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मैंने दुकान के प्रबंधक सुआलाल रावत को फोन पर दी।

इसके बाद प्रबंधक सुआलाल रावत ने दुकान पर अपने तीन साथियों को राशन वितरण के लिए भेज दिया था। जब मैं राशन बांट रहा था, इसी दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर राशन की दुकान से गेहूं और चावल के कट्टों को लूटना शुरू कर दिया। ग्रामीण अपने साथ गेहूं और चावल के 30 कट्टे उठाकर अपने साथ ले गए।

तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन का कहना है कि उक्त शिकायत की जांच की जा रही है। इसके बाद मामला पंजीबद्ध किया जाएगा।

No comments